उन्नाव।(www.arya-tv.com) उप कृषि निदेशक डॉ नंदकिशोर ने बताया कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी/किसान मेला का आयोजन हसनगंज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेश रावत विधायक मोहान ने किसान मेले का शुभारम्भ किया।
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रभारी हसनगंज एवं उप कृषि निदेशक डा० नन्द किशोर के निर्देशन में जनपद उन्नाव की कृषि क्षेत्र की प्रगति बहुत अच्छी हुयी है। शासन की मंशानुसार कृषि विभाग की सभी योजनायें संचालित है। कृषि गोष्ठी के माध्यम से कृषक बंधुओं को सरकार की सारी योजनाओं की जानकारी देकर कृषकों की आमदनी दुगनी कैसे होगी इसकी चिन्ता कृषि विभाग करता है। मा० विधायक जी ने कहा कि इस हेतु कृषि विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी बधाई के पात्र है।
मा० विधायकने यह भी कहा कि अन्नदाता किसान की मेहनत, कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों की खोज से गेहूॅ, चावल निर्यात कर रहे है। शिक्षा ही विकास की ताली है इसलिये सभी को अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करना चाहिये। विधायक द्वारा विकास खण्ड हसनगंज में सुन्दर लाल, कु० अर्चना को स्प्रेयर एवं जटा शंकर को गेहूॅ का बीज वितरित किया।
उप कृषि निदेशक डा० नन्द किशोर ने कृषकों से आह्वान किया कि किसान गेहूॅ की लाइन से बुवाई करें। फसल अवशेष में आग न लगायं। किसान भाइयों को वेस्ट डि-कम्पोजर का वितरण किया जा रहा है। किसान भाई फसल में छिड़काव कर फसल अवशेष को खेत में ही खाद बनायें। गेहूॅ, चना, मटर, सरसों की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिये सल्फोसल्फ्यूरान अथवा मेट सल्फोसल्फ्यूरान तथा कोहरे, पाले एवं बदली की स्थिति में क्लोडीनो खरपतवार नाशी का प्रयोग करें।
कार्यक्रम में डा० रत्ना सहायक वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा ने किसानों को फसल अवशेष खेत में सड़ाकर गोबर खाद डालकर ढैंचा हरी खाद का प्रयोग जीवांश कार्बनिक पदार्थ बढ़ाने के लिये कहा। इससे भूमि को उपजाऊ शक्तिशाली बनाने को जरूरी बताया। आज विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस भी है इस अवसर पर कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
किसान मेले में सहायक विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी हसनगंज, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं फसल बीमा के प्रतिनिधियों ने कृषकों को उन्नतिशील खेती के बारे मेें जानकारी दी। हसनगंज के साथ-साथ आज विकास खण्ड औरास में भी गोष्ठी/मेला का आयोजन किया गया।
