(www.arya-tv.com)हिंदी सिनेमा में डिस्को डांसर के नाम से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने करियर में एक से बढ़क एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. पहचान उन्हें साल 1982 में आई फिल्म ’डिस्को डांसर’ से मिली थी, जो बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म से उन्हें देश में ही नहीं विदेशों में भी पहचान मिली थी. 80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा है. जहां करियर की शुरुआत में उन्होंने ‘डिस्को डांसर’ जैसी ब्लॉकबस्टर दी, वहीं उन्हें करियर में बाद में ऐसी ही फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. लेकिन साल 1985 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया जिसके बाद उन्की पूरी इमेज ही चेंज हो गई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
साल 1985 में इस फिल्म से पहले मिथुन की पहचान डांसर और एक्शन हीरो के तौर पर बनी हुई थी. वह ज्यादातर इसी तरह की फिल्में करते आ रहे थे. लेकिन इस साल उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म के बाद वह मेकर्स की पहली पसंद बन गए और कई ऐसी फिल्मों में नजर आए जिन्होंने शानदार कमाई की और उनके करियर को भी एक नई दिशा मिली.साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म प्यार झुकता नहीं’ उनके करियर की एक ऐसी फिल्म थी जिसमें वह इमेज से पूरी तरह अलग तरह के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में वह पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ रोमांस करते नजर आए थे. अपनी इमेज तोड़कर मिथुन ने फैंस और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म से मिली अपार सफलता के बाद उन्होंने फिर कभी उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर दीं.
वैसे मिथुन ने अपने करियर में काफी कुछ देखा है. उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें सी- ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था. साल 1998 में भी उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया जिसे रिलीज के अगले दिन ही थिएटर से हटा दिया गया था. 1998 में आई मिथुन की उस फिल्म का नाम था ‘दलाल’. इस फिल्म से आयशा जुल्का का करियर भी पूरी तरह बर्बाद हो गया था. इतना ही नहीं खुद मिथुन का करियर भी इस फिल्म की चपेट में आ गया था. इसी तरह मिथुन ने एक और सी ग्रेड फिल्म ‘गुंडा’ में भी काम किया था.
बता दें कि डिस्को डांसर से इंडस्ट्री पर राज करने वाले मिथुन चक्रवर्ती आज भले ही बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अपने समय में इंडस्ट्री के टॉप स्टार भी रह चुके हैं. लेकिन फिल्म दरार ने उनके करियर को पूरी तरह बदलकर रख दिया था. इसके बाद उन्हें कई सी ग्रेड फिल्में ऑफर की जाने लगी थीं और उनका करियर ग्राफ भी गिरने लगा था. यही वजह थी कि उन्हें कई ऐसी फिल्में भी करनी पड़ी जिनमें उन्होंने महज अपने परिवार की जरूरतों के लिए काम करना पड़ा था. हालांकि वह सी ग्रेड फिल्में मिथुन के करियर के लिए नुकसानदेह साबित हुई थी.