जानिए मिताली को क्यों कहते हैं महिला क्रिकेट की तेंदुलकर

# ## Game

(www.arya-tv.com)  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिलाती न सिर्फ भारत बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित महिला खिलाड़ियों में शामिल रही हैं। बतौर बल्लेबाज और कप्तान मिताली ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना भावी क्रिकेटरों के लिए बहुत चैलेंजिंग होगा। अगर पुरुष क्रिकेटरों को भी शामिल कर दें तो सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही उनके आस-पास टिक पाएंगे। मिताली के खास 10 रिकॉर्ड्स पर एक नजर…

1. सबसे लंबा इंटरनेशनल करियर
मिताली ने अपना पंहला इंटरनेशनल मैच 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था। वह एक वनडे मैच था। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 27 मार्च 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। यानी मिलाती का इंटरनेशनल करियर 22 साल, 274 दिन तक चला। यह महिला क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

2. महिला वनडे में 7 हजार रन बनाने वाली पहली और इकलौती बल्लेबाज
मिताली राज ने अपने वनडे करियर में 7,805 रन बनाए। वे इस फॉर्मेट में 7 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की पहली और अब तक की इकलौती महिला बल्लेबाज हैं।

3. महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
तीनों फॉर्मेट को मिलाकर मिताली राज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,868 रन हैं। महिला क्रिकेट में यह भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

4. दो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली भारत की इकलौती कप्तान
मिताली की कप्तानी में महिला टीम इंडिया 2005 और 2017 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। भारतीय टीम दोनों मौकों पर खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन मिताली भारत की इकलौती ऐसी कप्तान बन गईं जिन्होंने बतौर कप्तान दो वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला। यह रिकॉर्ड पुरुष क्रिकेट में किसी भारतीय कप्तान के नाम दर्ज नहीं है।

5. टी-20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय
मिलाती राज टी-20 इंटरनेशनल (पुरुष और महिला मिलाकर) में 2 हजार रन बनाने वालीं भारत की पहली बल्लेबाज बनी थीं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 2,364 रन हैं। मिताली टी-20 इंटरनेशनल में अब भी भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं।

6. महिला वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
मिताली ने वनडे करियर में 64 अर्धशतक और 7 शतक जमाए। यानी वे इस फॉर्मेट में 71 बार 50+ रन की पारी खेलने में सफल रहीं। महिला वनडे में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

7. सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड
मिताली ने अपने करियर में 155 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की। महिला क्रिकेट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इनमें 89 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली। 63 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 3 मैच नो-रिजल्ट रहे।

8. सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप
मिताली राज ने 6 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतनिधित्व किया। महिला क्रिकेट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पुरुष क्रिकेट में भारत के ही सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड में हिस्सा लिया था।

9. सबसे कम उम्र में वनडे शतक
मिताली राज ने 16 साल 205 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया था। महिला क्रिकेट में यह आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

10. वर्ल्ड कप में लगातार सात अर्धशतक
मिताली राज ने 2017 वनडे वर्ल्ड कप में लगातार सात अर्धशतक जमाए थे। यह वर्ल्ड में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है।