कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे के कुशल मार्गदर्शन में 25 अक्टूबर, 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज़- 5 योजना के अंतर्गत डॉक्टर दीप शिखा पाल और डॉ. नेहा के नेतृत्व में महिला सहायता एवं सलाह प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान से “परामर्श सत्र – द्वितीय दिवस” का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत महिला सहायता एवं सलाह प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉक्टर रुपाली राजवंशी द्वारा वर्तमान में महिलाओं को किस प्रकार की समस्याओ का सामना करना पडता है और उन समस्याओं का समाधान भी किस प्रकार किया जाना चाहिए, इस पर विचार अभिव्यक्त किए गए। तत्पश्चात महिला सहायता एवं सलाह प्रकोष्ठ की सदस्या डॉक्टर अमिता यादव एवं डॉ. पूजा दूबे द्वारा छात्राओ से संवाद स्थापित किया गया जिसमें छात्राओं से उनकी समस्याओ के बारे में चर्चा की गयी और उन्हे उपयुक्त परामर्श दिया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की महिला सहायता एवं सलाह प्रकोष्ठ की संयोजिका डाक्टर रूपाली राजवंशी एवं सदस्या डॉ. अमिता यादव एवं पूजा दूबे तथा मिशन शक्ति समिति की सदस्य डॉक्टर दीप शिखा पाल एवं डॉ. नेहा मौजूद रहीं। तथा कार्यक्रम में 32 छात्राओं ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप शिखा पाल एवं डॉक्टर नेहा द्वारा किया गया।
