आगरा (www.arya-tv.com) लायर्स कालोनी में हिंदुस्तान लीवर के गोदाम से 14.40 लाख रुपये की लूट पूर्व कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी थी। रविवार की आधी रात काे पुलिस की सिकंदरा के सुनारी चौराहे पर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई । पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लुटेरा आकाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित से लूटी गई रकम के नौ लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की जानकारी होने पर एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी बोत्रे राेहन प्रमोद समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल के आसपास से पुलिस को लूट के बाद भागते बदमाशों की रिकार्डिंग मिल गई थी। इसके आधार पर वह बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
लायर्स कालोनी के सूर्या अपार्टमेंट निवासी प्रवीन बंसल हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उन्होंने कालोनी में सेवानिवृत्त सीओ ओपी शर्मा के घर में किराए पर गोदाम ले रखा है। गोदाम पर 26 दिसंबर की रात को बदमाशों ने धावा बोल दिया था। वहां मौजूद प्रवीन बंसल की पत्नी शालिनी बंसल और कर्मचारी व गार्ड को बंधक बनाकर बदमाश 14.40 लाख रुपये लूट ले गए थे। उनके मोबाइल भी अपने कब्जे में कर लिए थे। लूटपाट के बाद कर्मचारी की बाइक लेकर वहां से भागे थे। वह पुलिस को रात में ही घटनास्थल से कुछ सौ मीटर दूर खड़ी मिल गई थी । बदमाश गोदाम से दिन भर का कैश ही लूटकर ले गए थे। आफिस में रखी एक और अलमारी में 22 लाख रुपये रखे थे। बदमाशों की नजर उस रकम पर नहीं पड़़ने से वह बच गया था।