रूसी लड़ाकू विमानों ने नार्वेजियन सागर के ऊपर उड़ान भरी

# ## International

(www.arya-tv.com) रूस के दो टीयू-160 लड़ाकू विमानों के बैरेंट्स सागर, नॉर्वेजियन सागर और उत्तरी सागर के ऊपर से उड़ान भरने तथा कुछ समय के लिए ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों के भी साथ रहने की जानकारी सामने आयी है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि दो रूसी टीयू-160 लड़ाकू विमानों ने बमवर्षकों ने बैरेंट्स सागर, नॉर्वेजियन सागर और उत्तरी सागर के के ऊपर से एक नियोजित उड़ान भरी है।

इसी दौरान ब्रिटेन के यूरोफाइटर टाइफून फाइटर्स इनके साथ रहे।
टीयू-160 के केबिन से बनाए गए एक वीडियो के मुताबिक, एक समय में ब्रिटेन के फाइटर्स रूसी बमवर्षकों के काफी करीब आ गए। इस दौरान उनके बीच कुछ मीटर की दूरी थी।