दुनियाभर में ‘मिराय’ का डंका, चार दिन में 100 करोड़ क्लब की दहलीज पर पहुंची फिल्म

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) 

अभिषेक राय

फिल्म ‘मिराय’ शुक्रवार 12 सितंबर को सिनेमाघरों में लगी। ओपनिंग डे पर इसने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके शुरुआत की। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी के साथ वर्ल्डवाइड भी ‘मिराय’ को पसंद किया जा रहा है। चार दिनों में यह फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 100 करोड़ क्लब में नजदीक पहुंच गई है।

शतक जड़ने के करीब ‘मिराय’
आज मंगलवार को पीपल मीडिया फैक्टरी के एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें फिल्म के वर्ल्डवाइड कारोबार की डिटेल दी है। ‘मिराय’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 91.45 करोड़ रुपये हो गया है। यह इस फिल्म का चार दिनों का कारोबार है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई
भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘मिराय’ ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 15 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन का कलेक्शन 16.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, चौथे दिन इस फिल्म ने 5.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘मिराय’ का नेट कलेक्शन 51.24 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म कमाई के मामले में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी अर्ध शतक जड़ चुकी है।