जलभराव की समस्या को लेकर सुरेश खन्ना ने किया आजाद नगर का औचक निरीक्षण

Lucknow
  • आनन-फानन में पहुंचे महापौर समेत नगर निगम के आला अधिकारी

लखनऊ। लगातार जूझ रहे तथा सालों से दर-दर भटकते सरोजनी नगर-सेकंड के “आजाद नगर” क्षेत्र की जलजमाव की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वत: संज्ञान में लेते हुए शाम शनिवार को यहां औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

वित्त,संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश ने शनिवार शाम को औचक ही सरोजनी नगर-सेकंड के आजाद नगर क्षेत्र का दौरा किया। इसी बीच महापौर संयुक्ता भाटिया समेत नगर आयुक्त भी आनन-फानन में यहां पहुंच कर यहां के निवासियों की समस्या को जाना एवं समझा। जलभराव का मामला इतना गंभीर था कि मामले को देखते ही लखनऊ के कुछ बड़े एवं दीर्घकालीन प्रोजेक्टों पर चर्चा की जाने लगी।

मंत्री सुरेश खन्ना ने इस क्षेत्र में महापौर एवं नगर आयुक्त से अमृत मिशन योजना के तहत कार्य पर हो रही प्रगति भी जाननी चाही तथा इस क्षेत्र में इस योजना के तहत हो रहे कार्य को समझने का भी प्रयास किया। जिसका जवाब नगर आयुक्त द्वारा दिया गया। यहां बताना यह आवश्यक है कि वार्ड संख्या-9, आजाद नगर के निवासी लगातार 15 सालों से जल निकासी की समस्या से जूझते चले आ रहे हैं।

यहां के निवासियों ने जल निकासी को लेकर अनेकों दरवाजों पर अपनी दस्तक दे भी चुके हैं परंतु साल दर साल बदलने पर भी यहां की तस्वीरें ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। आपको बताते चलें कि पूरे क्षेत्र के सीवर का पानी आजाद नगर के पीछे के इलाकों में आकर जमा हो जाता है। जिसके कारण यहां लगभग सालों भर जलजमाव की शिकायत बनी रहती है।

बरसात के दिनों में यहां के लोगों की समस्या और भी बढ़ जाती है। लोगों को घुटनों तक पानी से होकर अपने घरों से बाहर निकलना पड़ता है। यहां हर चौथे पांचवें खाली पड़े प्लाट में सीवर का पानी सालों भर भरा रहता है। डेंगू और मलेरिया का प्रकोप इस क्षेत्र में अत्यधिक रहता है। यहां जलभराव के कारण लगभग साठ -सतर मकानों के चारों तरफ जलभराव आसानी से देखा जा सकता है तथा इन मकानों पर संकट के बादल हमेशा छाए रहते हैं।

आपको बताते चलें कि गत रविवार को सांसद कौशल किशोर ने भी इस क्षेत्र का दौरा किया था तथा समस्याओं को जानने का प्रयास किया था।देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना , महापौर संयुक्ता भाटिया ,नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, जोन पांच के जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी के इस औचक निरीक्षण के बाद भी यहां की तस्वीर बदलती है या नहीं।