(www.arya-tv.com) औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ मंगलवार को कानपुर अग्निकांड में जान गंवाने वाले ज्ञानचंद्र साहू की पत्नी से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। कहा, ”आज से आप मेरी बहन हैं। जब तक जिंदा हूं। तब तक 10 हजार महीने देता रहूंगा। आप अकेली नहीं हैं।” उधर अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की और अपना दर्द बयां किया।
यह बेहद दुखद घटना है। इस प्रकार की दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए। अग्निकांड में एक गरीब दुकानदार की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी पत्नी को आज से मैंने अपनी बहन बनाया है। जब तक मैं जिंदा रहूंगा। तब तक उनके पास मेरे घर से हर महीने 10 हजार रुपए खर्च के लिए आता रहेगा। पैसे से किसी का दुख नहीं बांट सकते हैं, लेकिन खर्चों के लिए ये जिम्मेदारी मैंने व्यक्तिगत रूप से उठाई है।
लखनऊ में व्यापारियों ने सीएम से कहा, “हम बर्बाद हो गए। दुकानें नहीं, हमारा सब कुछ जल गया। हमें GST रिटर्न भरने में 6 महीने की छूट मिलनी चाहिए। बैंक लोन की किस्तों के लिए 2 साल की राहत भी मिलनी चाहिए। व्यापारियों ने सीएम को 6 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। सीएम ने पीड़ित व्यापारियों को आश्वासन दिया है।
सीएम ने कहा कि अग्निकांड के पहले दिन ही संज्ञान में लिया था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर गए थे। इस भीषण अग्निकांड के बारे में में पूरी जानकारी है। एक कमेटी बनाई गई है। वह पूरा मामला देखेगी। किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा और मुआवजा देने पर भी विचार करेंगे।