योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने छांगुर को बताया कैंसर, राज ठाकरे को दी ये खास नसीहत

# ## UP

उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बलरामपुर में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर निशाना साधते हुए कहा ऐसे लोग देश के लिए कैंसर हैं. अब सवाल यह उठता है कि किसकी सरकार में इनका साम्राज्य और कारोबार फैला है.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के आवास मनकापुर जा रहे थे. गोंडा के अंबेडकर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया उसी दरमियान पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहा कि छांगुर बाबा जैसे लोग कैंसर की तरह काम कर रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर मनकापुर कोर्ट पहुंचकर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री व गोंडा के बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के पिता के निधन की सूचना पर उनके घर पहुंच कर स्वर्गीय कुंवर आनंद प्रताप सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कीर्तिवर्धन सिंह के साथ उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.

 छांगुर की मंशा पूरी नहीं होगी

गोंडा पहुंचे पंचायती राज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का अंबेडकर चौराहे पर जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. महिला बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात न करने पर मंत्री का विरोध भी हुआ. मीडिया से बातचीत में राजभर ने छांगुर मामले पर कहा “जैसी करनी वैसी भरनी”. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि छांगुर की मंशा पूरी नहीं होगी. मंत्री ने सवाल उठाया कि छांगुर ने किस सरकार के समय में डेरा बनाया और कारोबार फैलाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को जैसे ही जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई की गई.

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है

राजभर ने छांगुर बाबा की तुलना कैंसर से करते हुए कहा कि जैसे कैंसर का पता चौथे चरण में चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. उन्होंने कहा कि छांगुर जैसे लोग देश के लिए कैंसर की तरह हैं. वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पाठशाला बंद करके मधुशाला खोल रहे हैं पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गरीबों और गांव में एक भनक फैली कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है. ऐसा माहौल होने से सरकारी स्कूल से बच्चों को निकाल कर प्राइवेट में ले जाने लगे अब बच्चों की संख्या कम हो गई अध्यापक कहीं 6 और बच्चे हैं 20 तो अब इन बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए एक विद्यालय न्याय पंचायत पर चला करके वहां समायोजित करने की तैयारी हो रही है.

राज ठाकरे संविधान पढ़ लें

वहीं उन्होंने महाराष्ट्र में भोजपुरी भाषा बोलने पर रिक्शा चालक के साथ की गई मारपीट को लेकर के कहा कि देखिए हम उसकी निंदा करते हैं. भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है पूरे देश में हिंदी बोली जाती है. जो लोग इस तरीके का कृत्य कर रहे हैं वह संविधान को नहीं मानते हैं वह देश के लिए एक तरीके से हमारी नजर में विद्रोह फैलाने का काम कर रहे हैं. सत्ता से बेदखल होने के बाद इस तरह का कृत्य यह लोग कर रहे है. हम राज ठाकरे को कहेंगे आप संविधान पढ़ लीजिए संविधान को समझ लीजिए, उसके बाद तब कोई काम करिए.

मुसलमान मुख्यमंत्री का ऐलान करो

वहीं विकास को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर यह लोग विकास चाहते हैं तो बसपा कांग्रेस समाजवादी पार्टी से कहूंगा अगर आप मुसलमान के रहनुमा बनते हो तो आप 2027 का चुनाव आ रहा है यदि तुम्हारी सरकार बनेगी तो ऐलान करो कि मुसलमान का मुख्यमंत्री बनेगा, औकात है ऐलान करने की 20% वोट लोगे साइकिल के केरियर पर बैठाओगे.