- आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी अपनाओ संकल्प के साथ मंत्री एके शर्मा और अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बाजारों में संपर्क अभियान चलाया
मंत्री ए.के शर्मा ने हजरतगंज में और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने चारबाग में व्यापारियों और उपभोक्ताओं से मुलाकात की। दुकानदारों को स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और ग्राहकों से खरीद के लिए प्रेरित किया और पत्रक वितरित किए। आत्मनिर्भर भारत के लिए हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के स्टीकर दुकानों पर चिपकाए।
ए के शर्मा ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से यहां की अर्थव्यवस्था को विशेष मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए संकल्प है और यह मानना है कि वो हर प्रोडक्ट जो हम भारत में बना सकते हैं, वो हमें भारत में ही बनाना है।
आनंद द्विवेदी ने कहा कि जीएसटी दर घटने से व्यापारी और उपभोक्ता दोनों को लाभ हुआ है इससे बिक्री बढ़ेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे । त्योहारों के सीजन में यह बड़ा कदम उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है। साथ ही स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग के लिए आवाहन किया।
संपर्क के दौरान रजनीश गुप्ता, अभिषेक खरे, विनायक पांडे, मानस बहरी, लखविंदर पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे