(www.arya-tv.com) बिहार के नवादा में खनन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. नवादा में खनन विभाग की टीम ने एंट्री माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल खनन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार झारखंड सीमा पर रजौली के दिबौर में 6 अवैध गिट्टी लदे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही साथ कुल 5 एंट्री माफियाओं को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है.
इनके पास रहे एक स्कोर्पियो को भी जप्त कर लिया गया है. बता दें, नवादा डीएम एसपी के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है, जिसमें खनन पदाधिकारी, खनन इंस्पेक्टर,रजौली पुलिस, एमवीआई, स्वाट की टीम शामिल थी. खनन विभाग के द्वारा किये गए इस कार्रवाई से एंट्री माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
अवैध तरीके से पास कराते थे ट्रक
गिरफ्तार एंट्री माफिया झारखंड के कोडरमा जिले एवं नवादा के रहने वाले है. खनन विभाग की टीम ने ट्रकों को अवैध रूप से पार करने के लिए बनाए गए फर्जी चालान के साथ स्कार्पियो को पकड़ा जिसमे सभी 5 माफियाओं सवार थे. ये सभी अवैध तरीके से वाहनों को बिहार में प्रवेश कराते थे, जिसमें गिट्टी एवं स्टोन डस्ट झारखंड से बिहार भेजा जाता है. खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रजौली के दिबौर में अवैध गिट्टी लदे कई वाहन लगे हुए हैं.
चालक और उपचालक ट्रक छोड़ फरार
सूचना के बाद खनन विभाग की टीम ने जॉइंट छापेमारी की जहां मौके से 8 अवैध गिट्टी लदे ट्रक को बरामद किया गया है. सभी ट्रक के चालक और उपचालक ट्रक छोड़ फरार थे. सभी वाहनों के लॉक को तोड़ अपने कब्जे में लिया गया. खनन विभाग की टीम के हत्थे चढ़े एंट्री माफिया जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ओडो गांव निवासी बबलू यादव, झारखंड डोमचांच के चैनपुर निवासी बहादुर यादव और महेंद्र यादव, कोडरमा के रामडीह गांव निवासी अनिल यादव और मनोज यादव को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी माफियाओं को जेल भेज दिया गया है.