(www.arya-tv.com) मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के पूर्णिया समेत कई जिलों में पिछले 72 घंटे से आयकर विभाग की छापामारी जारी है. छापेमारी का आज चौथा दिन है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार कई जगह छापेमारी खत्म हो चुकी है. पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, रांची, पटना ,कटिहार ,किशनगंज में मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के अलग-अलग संस्थानों और संस्थापक और ट्रस्टियों के आवास पर भी छापेमारी चल रही थी.
बताया जा रहा है कि कुछ जगहों से टीम अपनी रिपोर्ट सौंप कर वापस लौट गई है, लेकिन एमआईटी, मिल्लिया B.Ed कॉलेज, मिल्लिया कॉन्वेंट और मिल्लिया डिग्री कॉलेज में अभी भी छापामारी चल रही है. आज शाम तक रेड चलने की संभावना जताई जा रही है. आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो इस छापेमारी में जमीन के बहुत सारे दस्तावेज मिले हैं.
हालांकि, आयकर विभाग की वैल्यूएशन टीम अभी जांच कर रही है. जांच के बाद खुलासा होगा कि मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट में हुए इस छापेमारी में क्या सामने आता है. इस बीच जानकारी मिली है कि मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के फाउंडर डॉक्टर असद ईमान से भी इनकम टैक्स की टीम द्वारा पूछताछ की गई है. लेकिन, इस पूछताछ का परिणाम क्या रहा यह अबी सामने आना बाकी है. इस बीच आयकर विभाग की कई टीमें पूर्णिया से रवाना भी हो चुकी हैं.
बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेजों को खंगालने में जुटे हैं. शुक्रवार को मौके पर आयकर विभाग की डिप्टी कमिश्नर सुनीता कुमारी भी मौजूद थीं. उनसे बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. यहां तक की मीडिया को देखते ही गेट तक को बंद कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, इस छापामारी में जमीन के काफी दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा वैल्यूएशन टीम के द्वारा परिसंपत्तियों का वैल्यूएशन किया जा रहा है.