सरोजनीनगर । सरोजनीनगर इलाक़े के कई ग्रामीणों को शहर स्थित बैंकों तक धनराशि लेने जाने के बजाय घर बैठे गांव में ही ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत सचिव द्वारा माइक्रो एटीएम के माध्यम से ही उन्हें रुपए निकाल कर मुहैया कराया गया ।
सरोजनीनगर इलाक़े की ग्राम पंचायत सदुल्ला नगर में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड सरोजनीनगर में वैश्विक महामारी बीमारी कोवीड 19 के प्रभाव के कारण गांव के गरीबों , वंचितों व मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के परिवारों को डाक विभाग के कार्मिकों को प्रदत्त माइक्रो एटीएम के माध्यम से धनराशि आहरण की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिससे कोविड 19 महामारी को देखते हुए लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।
भीड़ एकत्र न हो इसके लिए पोस्ट ऑफिस के माइक्रो एटीएम के माध्यम से 12 ग्राम पंचायतों की 81 लाभार्थियों को पांच सौ व एक हजार रूपए की कुल धनराशि करीब तिरासी हजार रूपए की धनराशि मुहैया कराई गई । शासन द्वारा यह विधि इसलिए अपनाई गई जिससे बैंकों में अनावश्यक भीड़ न लगे ।इस योजना के तहत दी गई धनराशि में सादुल्ला नगर निवासी व अल्पसंख्यक वसीर अहमद पुत्र मुनीर अहमद व राम लखन पुत्र प्यारे लाल सहित करीब 81 लोगों को ग्राम पंचायत में ही पोस्ट मैन ,ग्राम प्रधान ,पंचायत सचिव द्वारा माइक्रो एटीएम से धनराशि मुहैया कराई गई ।