(www.arya-tv.com)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में मुंबई की हार की सबसे बड़ी वजह रही बैटिंग ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को प्रमोट करना। किशन ने 17 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाए। इससे टीम पर दबाव बढ़ा और मुंबई बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
इसके अलावा पावर-प्ले में धीमी बल्लेबाजी भी कप्तान रोहित शर्मा की टीम हार की बड़ी वजह रही। मुंबई ने शुरुआती 6 ओवर्स में सिर्फ 21 रन बनाए थे। चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली विकेट के पंजाब के फिरकी गेंदबाजों ने मुबई के बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी और अहम विकेट भी निकाले।
इस मामले में मुंबई के फिरकी गेंदबाज नाकाम साबित हुए और इसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भरना पड़ा। आइए जानते हैं वो 5 पॉइंट, जिसकी वजह से पंजाब की टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो सकी।
1. हुड्डा-बिश्नोई की घातक गेंदबाजी
पंजाब के गेंदबाजों ने मंबई के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। खासकर टीम के स्पिनर्स ने मुंबई की रन गति को थाम कर रखा। सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आउट किया और अपने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी 2 खिलाड़ियों को शिकार बनाया।
2. रोहित-सूर्यकुमार के अलावा मुंबई की बैटिंग फेल
मुंबई ने 6 विकेट गंवाकर 131 रन का मामूली स्कोर बनाया। रोहित ने 51 बॉल पर सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। सूर्यकुमार ने 33 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। क्विंटन डिकॉक (3), हार्दिक पंड्या (1) और क्रुणाल पंड्या (3) के फ्लॉप शो की वजह से टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई।
3. राहुल की कप्तानी पारी से जीते
पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई कप्तान लोकेश राहुल ने। राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की और खराब गेंदों का इंतजार किया। उन्होंने 52 बॉल पर नाबाद 60 रन की अहम पारी खेली। राहुल ने पहले मयंक के साथ 44 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप की इसके बाद गेल के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
4. मयंक-गेल की पारियां भी रहीं अहम
132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत तेज रही। ओपनर मयंक अग्रवाल ने राहुल के साथ मिलकर 38 बॉल पर ही टीम के लिए 50 रन जोड़ लिए थे। स्पिनर राहुल चाहर ने मयंक को 25 रन पर कैच आउट कराया। इसके बाद क्रिस गेल ने भी संभलकर बल्लेबाजी की और 43 रन बनाकर नाबाद रहे।