(www.arya-tv.com)शाओमी 23 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी Mi 11 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने सोशल मीडिया पर इवेंट का टीजर शेयर किया है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी Mi 11 सीरीज के मल्टीपल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
Mi 11 सीरीज को चीन में बीते साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। उसके बाद 8 फरवरी को इसे ग्लोबल लॉन्च किया था। इस सीरीज में Mi 11, Mi 11 प्रो, Mi 11 अल्ट्रा और Mi 11i आ रहे हैं।
स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होंगे स्मार्टफोन
मनु ने सोशल मीडिया पर जो टीजर वीडियो पोस्ट किया है उसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का जिक्र किया गया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि एक नहीं बल्कि Mi के बहुत सारे फोन भारत में लॉन्च होंगे। बता दें कि इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हैं। ऐसे माना जा रहा है कि कंपनी Mi 11 लाइट भी लॉन्च कर सकती है। सिर्फ लाइट ही स्नैपड्रैगन 780G प्रोसेसर से लैस है।
Mi 11 अल्ट्रा कन्फर्म लॉन्च होगा
कंपनी 23 अप्रैल को Mi 11 अल्ट्रा के लॉन्च होने की बात कन्फर्म कर चुकी है। ये कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन भी है। चीन में लॉन्च किए गए मॉडल में 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत CNY 5,999 (करीब 66,400 रुपए) है। चीन में इसकी तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं।