विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य गण वृद्धा दिवस के दिन वृद्धा आश्रम पहुंचे

Lucknow
  • विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य गण वृद्धा दिवस के दिन वृद्धा आश्रम पहुंचे

राजाजीपुरम में विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य वृद्धा दिवस के अवसर पर वृद्धजानों से मिलने पहुंचे तथा ट्रस्ट सदस्य ओवेस अहमद के पिता अतिल अहमद रिजवी के जन्म दिन पर सेवार्थ वृद्धाश्रम ए राजाजी पुरम लखनऊ में ट्रस्ट के सभी सदस्यों की उपस्थिति में सबको मिठाई खिलाकर जन्मदिवस मनाया गया और बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया व सभी को फल और सबको भोजन कराया गया, बुजुर्गों के चेहरे प्रफुल्लित हो उठे सभी ने आशीर्वाद लिया । इस मौके पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी गण एवं वृद्धा आश्रम के सभी लोग उपस्तिथ रह कर ट्रस्ट का सराहना करते हुए आर्शीवाद दिया ।