मैं अयोध्‍या हर साल आऊंगा…’, 73 साल का एक्टर खुद को मानता है भाग्यशाली, राम को देख हुआ भाव विभोर

# ## Fashion/ Entertainment
(www.arya-tv.com)  500 सालों का इंतजार 22 जनवरी को खत्म हुआ, जब अयोध्या में रामलला को भव्य मंदिर मिला. 11,000 मेहमानों ने इस खास मौके को अपनी आंखों में कैद किया. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दिग्गज सितारे इस मौके पर अयोध्या पहुंचे थे. अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, रामचरण, चिरंजीवी सहित कई सितारें यहां पहुंचे थे. इस खान मौके पर 73 साल का एक्टर भी पहुंचा, जो इस उम्र में भी लीड रोल निभाते हैं. भगवान को अपनी आंखों से देख वह भाव विभोर हो गए.

73 साल का ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि रजनीकांत हैं, जिन्होंने राम मंदिर उद्घाटन में हिस्‍सा लिया. अपनी आंखों से भगवान श्रीराम के दर्शन कर वह काफी खुश हैं और अपनी बात को रखते हुए भाव विभोर हो गए.

रजनीकांत ने अयोध्‍या से वापसी के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने प्राण-प्रतिष्‍ठा आयोजन के बारे में कहा, ‘बहुत बढ़िया था…यह बहुत ऐतिहासिक कार्यक्रम था और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस अवसर पर मैं यहां उपस्थित रहा…मैं हर साल यहां आऊंगा…’अयोध्या में अभिनेता राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी भी आए. रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा के समारोह पर राम चरण ने कहा, ‘शानदार, यह बहुत सुंदर था…इसे देखना हर किसी के लिए सम्मान की बात है.’

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और रामलला अपने भव्य और दिव्य गर्भगृह में विराज चुके हैं. भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आम राम भक्त रामलला के दर्शन करने को आतुर हैं. मंगलवार यानी आज से आम श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर का कपाट खुल गए हैं. नए राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन आज से आम श्रद्धालु भी कर सकते हैं.