लखनऊ विश्वविद्यालय में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव… 9 लाख तक का पैकेज, 29 नवंबर तक करें आवेदन!

# ## Lucknow

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विप्रो, हाइक एजुकेशन और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीए, बीएचएम व बीएससी के छात्र कस्टमर सर्विस रिप्रेज़ेंटेटिव पद पर 3.08 लाख रुपये वार्षिक पैकेज हेतु आवेदन कर सकते हैं। जिसकी चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, एचआर स्क्रीनिंग तथा वॉयस एवं एक्सेंट राउंड शामिल हैं।

इसी क्रम में हाइक एजुकेशन कंपनी द्वारा बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर पद के लिए बी.टेक, एमबीए या एमसीए तथा बिज़नेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव पद के लिए बीबीए, बीकॉम और बीसीए के वर्ष 2026 में उत्तीर्ण होने वाले छात्र अधिकतम 7.02 लाख रुपये वार्षिक पैकेज हेतु पर आवेदन कर सकते हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट लेक्चरर पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथेमेटिक्स विषयों में बी.टेक, एमएससी तथा बॉटनी एवं जूलॉजी विषयों में एमएससी डिग्रीधारक 6.0 सीजीपीए या उससे अधिक वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में 90 मिनट का ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट, डेमो लेक्चर, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट राउंड और एचआर इंटरव्यू शामिल होंगे, जबकि चयनित अभ्यर्थियों को 7.25 लाख से 9 लाख रुपये वार्षिक वेतनमान के साथ 3 लाख रुपये का रिटेंशन बोनस तथा देश के विभिन्न राज्यों में नियुक्ति प्रदान की जाएगी।तीनों कंपनियों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।