मीटू आंदोलन के तहत गायक-संगीतकार अनु मलिक पर भी आरोप सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर नेहा भसीन ने भी सोना का उनका समर्थन किया। इसी के चलते अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल’ सीजन 10 बीच में ही छोड़ना पड़ा था। हालांकि वो एक बार फिर इंडियन आइडल के 11वें सीजन में जज बनकर आ चुके हैं। लेकिन लगातार उनकी वापसी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच अनु मलिक ने एक ओपन लेटर लिखकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।
अनु मलिक ने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा- ‘एक साल हो गया है, मुझ पर कुछ ऐसे आरोप लगाए गए जो मैंने किया ही नहीं। मैं चुप रहा क्योंकि मैं अपने आप सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहा था। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है।’
उन्होंने आगे लिखा- ‘जो मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए उसने न केवल मेरी प्रतिष्ठा को प्रभावित किया बल्कि मुझे और मेरे परिवार को मानसिक तौर पर परेशान किया। इसने मेरे करियर को कलंकित किया है। मैं खुद को असहाय महसूस कर रहा हूं। मुझे घुटन महसूस हो रही है। यह शर्मनाक है कि इस उम्र में, मेरे जीवन में इस स्तर पर मुझे सबसे अधिक अपमानजनक शब्दों और डरावनी घटनाओं के साथ मेरा नाम जोड़ा गया।’
‘मैं दो बेटियों का पिता हूं और इस तरह का कुछ करना मैं सोच भी नहीं सकता हूं। उन्होंने लिखा- सोशल मीडिया पर लड़ाई को खत्म नही किया जा सकता है और आखिरी में कोई भी नहीं जीतता है। अगर यह ऐसा ही चलता रहा तो मेरे पास कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। सोशल मीडिया पर लड़ाई को खत्म नही किया जा सकता है और आखिरी में कोई भी नहीं जीतता है।
‘अगर यह ऐसा ही चलता रहा तो मेरे पास कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। मैं अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया करता हूं जो बुरे समय में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े रहे। मैं नहीं जानता मुझे और मेरे परिवार की कितनी बदनामी झेलनी पड़ सकती है।’
बता दें कि 2018 में सिंगर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के अलावा 2 और महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ट्विटर पर श्वेता ने लिखा था कि अनु मलिक ने उनसे काम देने के बदले Kiss करने के लिए कहा था। उस वक्त श्वेता की उम्र 15 साल थी और वो स्कूल जाती थीं।
