(www.arya-tv.com) लखनऊ में आज भाजपा विधायकों की बैठक बुलाई गई है। पर्यवेक्षक गृह मंत्री अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास की मौजूदगी में शाम 4 बजे लोक भवन में बैठक होगी। बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुना जाएगा। बैठक में डिप्टी सीएम को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है। इसके बाद 25 मार्च को लखनऊ में शहीद पथ पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे।
नड्डा से हुई योगी की मुलाकात
शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल पर फाइनल चर्चा के लिए योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे। बुधवार की देर शाम उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की । बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सरकार के गठन और मंत्रिमंडल के नामों पर भी चर्चा हुई। इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए ब्रज के 45 संतों को आमंत्रित किया गया हैं। इसके साथ ही मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में शपथ ग्रहण के दिन घंटे घड़ियाल बजाए जाएंगे।
उप-मुख्यमंत्री के नामों पर हुई चर्चा
यह तय है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे लेकिन डिप्टी सीएम कौन होगा? इस पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो केशव मौर्य के नाम पर सहमति बन गई है, लेकिन अभी भी दिनेश शर्मा, बेबी रानी मौर्य, बृजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह और एके शर्मा इस दौड़ में शामिल हैं। दिल्ली में देर रात तक चली बैठक में इन नामों पर चर्चा हुई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि भाजपा केशव मौर्य को उप मुख्यमंत्री बनाए रख सकती है। इसके साथ ही स्वतंत्र देव सिंह को भी इस बार कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
विधायक दल की बैठक में सीएम के साथ ही डिप्टी सीएम के नामों पर लगेगी मुहर
बैठक के दौरान ही योगी को नेता चुना जाएगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम के नाम भी सामने आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि अमित शाह बैठक के बाद उप-मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकते हैं। वैसे माना जा रहा है कि इस बार की कैबिनेट में कुछ चौंकाने वाले नए चेहरे हो सकते हैं।