(www.arya-tv.com) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. अगर अभी तक वह अपना बकाया किसी कारण नहीं जमा कर पाएं हैं और उन पर लाखों रुपये का ब्याज सहित बिजली का बिल हो गया है तो ऐसे सभी उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अपना बिजली का भुगतान कर सकते हैं. जिन पर उन्हें 100% तक सरचार्ज पर छूट मिलेगी.
मेरठ विद्युत वितरण नगरीय अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि 31 अक्टूबर 2023 तक के ऐसे सभी उपभोक्ताओं को जिन्होंने अभी तक अपना भुगतान जमा नहीं कराया है. उन्हें बड़ी राहत प्रदान की जा रही है. वह सभी एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत संबंधित उपकेंद्र पर जाकर 31 दिसंबर तक बिजली का बिल जमा कर सकते हैं. जिन पर उन्हें 100% तक की छूट मिलेगी. हालांकि वह कहते हैं कि यह छूट 31 अक्टूबर 2023 तक के बने हुए बिल पर दी जाएगी. ऐसे में उपभोक्ता बिना देरी करें अपना बिजली का बिल जमा कर दें.
इतना है बकाया
मेरठ नगरीय क्षेत्र की अगर बात की जाए तो लगभग 56 हजार 342 ऐसे उपभोक्ता है. जिन पर विभाग का 37 करोड़ रुपये बकाया है. इन सभी उपभोक्ताओं को इस पर छूट मिलेगी. इसी के साथ-साथ पहली बार बिजली चोरी में पकड़े जाने वाले 4652 उपभोक्ताओं को भी राहत दी गई है.वह भी समन राशि को छोड़ते हुए जो मूल राशि है. उसका 35 परसेंट जमा करते हुए इससे छुटकारा पा सकते हैं. बताते चलें अबकी बार घरेलू उपभोक्ता, नलकूप उपभोक्ता, वाणिज्य उपभोक्ता सहित सभी उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत छूट प्रदान की जा रही है.