इंजीनियर की चलती कार में लगी भीषण आग, तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com)  पल्लवपुरम फेज-वन के सामने हाईवे पर सोमवार रात चलती कार में भीषण आग लग गई। कार में सवार क्रेन बनाने वाली कंपनी के इंजीनियर समेत तीन लोगों की किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हाईवे पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। आग के अंदर से तेज धमाकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। जिसके बाद वाहनों को निकालकर जाम खुल सका।

ग्रेटर नोएडा निवासी मुनेंद्र क्रेन बनाने वाली एमएनएस कंपनी में ग्रेटर नोएडा के दफ्तर में इंजीनियर हैं। मुनेंद्र ने बताया कि सोमवार को वह कंपनी के काम से रुड़की गए थे। रात में वह आइटेन कार से वापस ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। कार में मुनेंद्र के अलावा कंपनी के सुरेंद्र और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। कार में पेट्रोल के साथ सीएनजी किट भी थी। कार को मुनेंद्र ड्राइव कर रहे थे। पल्लवपुरम फेज-वन के सामने हाईवे पर पहुंचते ही बोनट के अंदर से धुआं निकलता देख मुनेंद्र ने कार रोक दी।

बोनट खोलकर देखा तो उसमें आग लगी थी। बोतल के पानी को आग पर डालकर मुनेंद्र ने बुझाने का प्रयास किया, मगर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को कार की ओर जाने से रोका। मौके लिसाड़ी रोड स्थित एक टायर पंक्चर की दुकान में मिलावटी तेल के अवैध भंडारण में आग लग गई। दुकान में रखा तेल ज्वलनशील और अधिक मात्रा में होने से आग ने विकराल रूप ले लिया।

जिसकी जद में पड़ोस की दूसरी दुकानें भी आने से बच गईं। जिससे लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची तीन दमकल गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने से दूसरी दुकानों को जलने से बचा लिया। पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। एसओ दिग्विजय सिंह शाही का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगना बताया गया है। आग पर काबू पाया गया है, तीनों व्यक्ति सुरक्षित हैं।