मेरठ में चलती कार बनी आग का गोला, दर्दनाक हादसे में बच्चे समेत चार लोग जिंदा जले

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के नहर पुल के पास एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर चलती कार में आग लगने से यह हादसा हुआ है और कार में जिंदा जलकर 4 लोगों की मौत हो गई है. मेरठ में कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए हैं, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था. कार में सवार मरने वाले लोग हरिद्वार या किसी हिल स्टेशन जा रहे थे.

कार में जिस वक्त आग लगी सभी लोग चीखने और चिल्लाने लगे, लेकिन चाह कर भी कोई मदद नहीं कर पाया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जिसने भी कार के अंदर अधजले शव देखे उसकी ही रूह कांप गई. ये दर्दनाक हादसा मेरठ के जानी थाना इलाके के भोला की झाल कावड़ पटरी मार्ग के पास हुआ. दिल्ली की तरफ से सेंट्रो कार संख्या डीएल 4सी एपी 4792 हरिद्वार की तरफ जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चलती कार में अचानक से आग की लपटे उठने लगी. कोई कुछ समझ पाता कि कार रुक गई और आग का गोला बन गई.

कार में सवार लोग चीख रहे थे, लेकिन पास ही खड़े लोग मजबूर थे कि आखिर आग में फंसे लोगों को कैसे बचाएं. बस कुछ ही देर में कार से आराही आवजे हमेशा के लिए खामोश हो गई. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, मारने वालों में एक बच्चा और महिला भी शामिल हैं. सेंट्रो कार में आगे की तरफ चालक सीट पर एक शख्स की जली हुई लाश पड़ी है. पीछे वाली सीट पर तीन लाश पड़ी हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. बच्चा के साथ एक महिला भी है और बराबर में एक पुरुष का भी शव है. शवों की शिनाख्त करना मुश्किल है क्योंकि सभी लाशे जल चुकी हैं. बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी लगी हुई थी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

कार में जलकर हुई चार लोगों की मौत की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी देहात कमलेश बहादुर मौके पर पहुंचे और कहा कार में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई है. कार में सीएनजी लगी थी और संभवत स्पार्किंग या गैस लीक होने से आग लगी. फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है, फिर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे. कार के नंबर से परिवार के लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाई आग

कांवड़ पटरी मार्ग पर सेंट्रो कार के आग का गोला बनने की खबर मिलते ही दमकल विभाग के गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार भी पूरी जल चुकी थी और अंदर जिंदा जले चार लोगों के शव पड़े थे. लोग रुक रुककर कार के भीतर झांक रहे थे और उनकी रूह कांप रही थी. कई लोगों की कार में लाशे देखकर चीख भी निकल गई.