(www.arya-tv.com)मेरठ. यूपी के मेरठ में 11 वीं की छात्रा का न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में 3 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. लोहिया नगर थाने में पुलिस ने आईटी एक्ट, सुसाइड के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने देर रात एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ भी की जा रही है. जहां किशोरी का दोस्त रहा आरोपी अंकुर कसाना है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी पर छात्रा का अश्लील वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और छात्रा को जान देने के लिए विवश करने का आरोप है. मृतका के पिता की तहरीर पर लोहिया नगर थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है.आपको बता दें लोहियानगर की 16 वर्षीय बेटी कक्षा 11 में एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. पड़ोस में रहने वाले दूसरी जाति के आरोपी की किशोरी से दोस्ती हो गई थी. आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर हासिल कर ली थी. इसके बाद आरोपी ब्लैकमेल कर पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा था. आरोपी ने पीड़िता की वीडियो वायरल कर दी. इसके बाद पीड़िता ने इंटर कॉलेज जाना छोड़ दिया था.
शुक्रवार को पीड़िता ने बदनामी के कारण फंदा लगाकर जान दे दी थी. घटना के बाद पुलिस ने परिजन के तहरीर न देने की बात कही थी. लेकिन शनिवार को इस मामले में पीड़ित पिता ने तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर कई आरोपी ब्लैकमेल करते रहे. ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी की वीडियो बनवाकर प्रेमी ने वायरल की. गांव सहित आसपास के कई आरोपियों ने किशोरी को वीडियो का नाम लेकर ब्लैकमेल किया. इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.