दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर मालिक के घर चोरी, लाखों की नगदी और जेवर लेकर फरार

Bareilly Zone UP

शाहजहांपुर (www.arya-tv.com)। दिनदहाड़े चोरों ने मेडिकल स्टोर स्वामी के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर फरार। सीओ और कोतवाल डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। टीमों ने साक्ष्य जुटाए। पीड़ित की तहरीर पर देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। थाना कटरा क्षेत्र के गांव बरखेड़ा हवेली निवासी महिपाल गंगवार कई वर्षों से नगर की मधुबन कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं।

उनकी पत्नी प्रियंका रुहेलखंड कॉलेज में नर्सिग कोर्स कर रहीं हैं। शुक्रवार को सुबह कॉलेज चली गईं। सुबह करीब 10.30 बजे महिपाल घर में ताला डालकर अपने साले शिवम के साथ स्टेशन रोड स्थित सिंह कॉलोनी के पास मेडिकल स्टोर पर चले गए। दिन में लगातार बारिश हो रही थी।

इसी का फायदा उठाकर चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया और निकल गए। दोपहर में करीब डेढ़ बजे शिवम खाना लेने के लिए घर पहुंचा तो ताला टूटा देखकर उसके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महिपाल ने अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। अलमारी से जेवर और नकदी गायब थी। कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

सीओ मंगल सिंह रावत व प्रभारी कोतवाल विनोद कुमार मौर्य घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया। खोजी कुत्ता घर से कुछ दूरी पर जाकर रुक गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए। महिपाल के मुताबिक चोर 40 हजार रुपये की नकदी, करीब डेढ़ किलो चांदी जेवर, सोन की चेन, चार अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।

महिपाल ने बताया कि उसके भाई हेम कुमार गंगवार की पिस्टल दूसरे कमरे की अलमारी में रखी हुई थी। चोरों की नजर उस पर नहीं पड़ी। वहीं कुछ दिन पहले महिला ने बैंक से करीब एक लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया था। जिसकी वजह से काफी सोना बैंक में था।