
गद्दाफी स्टेडियम पर होने वाले पहले मैच में उसका सामना लाहौर कलंदर्स से होगा। इस टीम में शाहीन अफरीदी और फखर जमां जैसे पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी हैं।
पाकिस्तान शाहींस दो दिन बाद 50 ओवरों के मैच में एमसीसी से खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान के घरेलू चैम्पियन नार्दर्न से टी20 मैच खेलना है। वहीं पीएसएल की मुल्तान सुल्तांस टीम से भी एक टी-20 मैच खेलेंगे जिसमें इंग्लैंड के मोईन अली और जेम्स विंस जैसे खिलाड़ी है। यह दौरा 13 से 19 फरवरी तक चलेगा।
MCC अध्यक्ष कुमार संगकारा 12 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे। रवि बोपारा, रोल्फ वान-डर मर्व और रॉस विटले इस टीम में होंगे। पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद बीते दिनों पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान जाकर सीरीज खेली अब बांग्लादेश टीम पाक दौरे पर है।