सेवा भारती और सीएनएसआई के सौजन्य से महापौर ने कम्बल वितरित किये

Lucknow
  • महापौर संयुक्ता भाटिया ने सेवा भारती और सीएनएसआई के सौजन्य से आर०डी०एस०ओ० स्थित कलंदर खेड़ा सेवा बस्ती में जरूरतमंदों को प्रतिव्यक्ति 2 कम्बल प्रदान किये।

(www.arya-tv.com)महापौर संयुक्ता भाटिया ने सेवा भारती और सीएनएसआई के सौजन्य से आर०डी०एस०ओ० स्थित कलंदर खेड़ा सेवा बस्ती में जरूरतमंदों को प्रतिव्यक्ति 2 कम्बल प्रदान किये। महापौर संयुक्ता भाटिया ने सेवा भारती और सीएनएसआई के सौजन्य से आर०डी०एस०ओ० स्थित कलंदर खेड़ा सेवा बस्ती में जरूरतमंदों को प्रतिव्यक्ति 2 कम्बल प्रदान करते हुए लगभग 1000 कम्बल वितरित किये। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ प्रान्त सेवा प्रमुख देवेंद्र अस्थाना, सेवा भारती के विभाग प्रमुख राजेश अग्रवाल, सह विभाग कार्यवाह बृजेश पाण्डे, सह भाग संघचालक भुवनेश्वर, शैलेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।