(www.arya-tv.com) नवम्बर माह के चौथे मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 7 और जोन 8 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
संतोष कुमार पांडेय निवासी सेक्टर-बी ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके घर के सामने के पार्क में अंधेरा छाया रहता है जिससे असामाजिक तत्व वहाँ पर गलत कार्य करते है इसलिए पार्क में लाइट लगवा दी जाए, जिसपर महापौर ने अधिशासी अभियंता को प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
तकरोही निवासी कवींद्र मोहन और हेमा भट्ट ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके भवन का कर निर्धारण नही हुआ है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को कर निर्धारण कर समस्या निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
ए०के०चौधरी निवासी सेक्टर 8, इंदिरानगर ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया भवन संख्या 8/422 के सामने स्थित पार्क में पूर्व पार्षद द्वारा कब्जा किया गया है, इससे क्षेत्रीय निवासियों को बहुत परेशानियो का सामना कर पड़ रहा है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को पार्क को कब्जा मुक्त करने के लिए निर्देशित किया।
संतोष कुमार पांडेय निवासी सेक्टर-बी ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके घर के सामने के पार्क में अंधेरा छाया रहता है जिससे असामाजिक तत्व वहाँ पर गलत कार्य करते है इसलिए पार्क में लाइट लगवा दी जाए, जिसपर महापौर ने अधिशासी अभियंता को प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान कुल 48 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 10 कर विभाग की 18 मार्गप्रकाश की 4, स्वास्थ्य की 4, उद्यान की 02, जलकल की 05, तहसीलदार की 01 एवं अन्य की 4 शिकायतें पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल उपनेता कौशलेंद्र द्विवेदी, उमेश सनवाल, अमिता सिंह, विमल तिवारी, रामनरेश रावत, राम नरेश रावत पूनम मिश्रा के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।