चारबाग के पास दो महीने में तैयार होगी पुलिया:मेयर संयुक्ता भाटिया ने काम जल्द करने का दिया निर्देश

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)चारबाग बाग इलाके में जाम से परेशान होने वालों के लिए अच्छी खबर है। यहां दुर्गापुरी मैट्रो स्टेशन से ब्लंट स्क्वायर से मोती नगर होते हुए राजेन्द्र नगर जाने वाले मार्ग पर पुलिया का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा।

रविवार को मेयर संयुक्ता भाटिया ने इसका दौरा कर यह आदेश जारी किया। एक करोड़ रुपए से यहां डबल लेन पुलिया का निर्माण हो रहा है। मेयर ने दौरा कर नवंबर तक इसका पूरा करने का आदेश दिया है। अपने दौरे के दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग सेक्शन के लोगों को भी बुला लिया था।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर अभियंता अमरनाथ को डेडलाइन देते हुए 2 महीने काम पूरा करने को कहा है। ताकि जनता को जाम से शीघ्र मुक्ति मिल सकें। उन्होंने इसके लिए प्रतिदिन की वर्क रिपोर्ट तैयार करने को कही है। इससे कि यह पता चल सके कि काम की रफ्तार ठीक है या नहीं। कार्य की प्रगति की रिपोर्ट कैम्प कार्यालय पर भेजने के लिए भी निर्देश दिए। मेयर ने बताया किक इस पुलिया के डबल लेन चालू होने से चारबाग में वाहनों का दबाब काफी हद तक कम होगा और कानपुर रोड से आने वाली जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी।

सिंगल पुलिया जर्जर हो चुकी थी

दुर्गापुरी मैट्रो स्टेशन से मोतीनगर जाने वाली सिंगल लेन पुलिया जर्जर हो चुकी थी, जिसमें एक समय पर मात्र एक ही वाहन गुजर सकता था । दूसरी ओर से आने वाले वाहन को लेन खाली होने का इंतजार करना पड़ता था। अब डबल लेन पुलिया बन जाने से वाहन को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और कानपुर रोड से आने वाले वाहनों को चारबाग न जाकर इस पुल से मोतीनगर, रकाबगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज, चौक आदि जाने में सुविधा प्रदान होगी। इससे प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी। अभी लोगों को  काफी दिक्क्तें होती है। काम तेज करने के लिए लोगों ने मेयर से गुहार लगाई थी।