जोन 6 में महापौर ने नाला सफाई का निरीक्षण किया

Lucknow
  • मानसून पूर्व महापौर का नाला सफाई का निरीक्षण, दुबारा सफाई के दिये निर्देश

(www.arya-tv.com)महापौर संयुक्ता भाटिया का मानसून पूर्व जोन 6 में नाला सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान महापौर ने कुल 14 नालों का स्वयं निरीक्षण किया और कई स्थानों पर दुबारा नाला सफाई करने के निर्देश दिए।

महापौर ने जोन 6 में हैदरगंज, दुबग्गा, बालागंज, चौक, चौपटिया, फूल मंडी, हुसैनाबाद, अकबरी गेट आदि क्षेत्रों में बड़े नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने हैदर कैनाल, बरदानी मंदिर के पास, कल्याण गिरी मंदिर के पास, सिरकटा नाला भाग – 1 और 2, हुसैनाबाद नाला, यूनिटी स्कूल के पास, भेंन्दू पुल आदि क्षेत्रों में नालाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने हैदर कैनाल नाला, बरदानी मंदिर नाला, सिरकटा नाला को दुबारा सफाई कराने के निर्देश दिए। ।

इस दौरान महापौर ने दौलतगंज स्थित बाढ़ पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण कर तलीधार सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ आरआर प्रभारी राम नगीना त्रिपाठी, अजीत राय, जोन – 6 के अवर अभियंता सनी विश्वकर्मा, राजेन्द्र, सहित अन्य जन मौजूद रहे।