- राज्पाल की उपस्थिति में मनाया गया भव्य कार्यक्रम
(www.arya-tv.com)नगर निगम माननीय सदन के गौरवशाली 3 वर्ष पूर्ण होने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में, नगर निगम लाल बाग स्थित त्रिलोकनाथ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल , मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, स्वतंत्र राज्य मंत्री श्रीमती स्वाति सिंह, माननीय विधायक सुरेश चंद श्रीवास्तव, डॉक्टर नीरज बोरा, माननीय पार्षद गण की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व मे नगर निगम अधिकारियों में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार जी द्वारा सकुशल मंच का संचालन किया गया एवं डॉक्टर अर्चना द्विवेदी द्वारा वहां की व्यवस्था का नेतृत्व करके पूर्ण कराया गया । अपर नगर आयुक्त राकेश यादव एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के बाद माननीय महापौर द्वारा विशेष रूप से नगर निगम की 3 साल की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इसके बाद 8 स्वच्छता सफाई कर्मियों को कोविड-19 महामारी के समय उत्कृष्ट सेवा करने के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। जिनका नाम इस प्रकार है संगीत कुमार, श्रीमती रेनू पत्नी आनंद, पप्पू, श्रीमती अनीता, श्रीमती रेनू पत्नी स्वर्गीय मनोज , सुश्री माया एवं ओम प्रकाश । इसकी महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रशंसा की गई । तत्पश्चात माननीय नगर विकास मंत्री द्वारा नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रुपए 200 करोड़ के बांड की सफलता, नगर निगम की कार्यप्रणाली की पारदर्शिता एवं उत्तर भारत के लखनऊ नगर निगम द्वारा जारी प्रथम बांड के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। नगर निगम द्वारा नगर निगम लखनऊ की स्मारिका 2020 का राज्यपाल द्वारा विमोचन किया गया ।

स्वच्छ भारत मिशन हेतु सभी शहरों को अपने शहर की अलग पहचान बनानी है, इसके लिए भारत सरकार द्वारा समस्त नगर निकायों से अपील कि की वह सभी अपने शहरों के लिए स्वच्छता गीत बनाए जो की उनके शहरों की पहचान बने इस हेतु समस्त शहरों में चल रहे महा अभियान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लखनऊ नगर निगम ने ग्रीन लखनऊ क्लीन लखनऊ एक स्वच्छता गीत बनाया है इस गाने के माध्यम से हम लोगों में जागरूकता लायेंगे ।
लखनऊ सॉन्ग लखनऊ का स्वच्छता गीत हैं इस गीत को लिखा अखिलेश मिश्रा ने और इसको गाया जानें माने गीत कार कैलाश खैर एवम रवि त्रिपाठी ने है स्वच्छता गीत लखनऊ शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करता है और स्वच्छता की डोर में सबको बाधा रहता है जिसे सभी लखनऊ वासी स्वच्छता से जुड़े रहे और शहर को साफ करने में योगदान रहे।

यह गीत नगर निगम कि समस्त कूड़ा गाड़ियों में बजेगा जो की रहवासियों के लिए अलर्ट का भी काम करेगा की उनके घर के आस पास कूड़ा गाडी आ गई है एवम उन्हें कूड़ा प्रतिदिन कूड़ा गाडी में अलग अलग कर डालना है।
स्वच्छ भारत मिशन के थीम सांग के लांचिंग के पश्चात माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में सभी माननीय पार्षदों को जनसेवा के लिए विभिन्न उदाहरण देकर प्रेरित किया गया । प्रेरित करने के उपरांत सभी माननीय मुख्य अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । महामहिम राज्यपाल को लक्ष्मण जी की मूर्ति के साथ स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया । अंत में नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी मुख्य अतिथियों सहित हैं पत्रकार बंधुओं के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ ।
