(www.arya-tv.com) लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने चुनावी साल में भतीजे अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. बसपा प्रमुख ने इसके साथ अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है, लेकिन इसमें शामिल होने को लेकर फिलहाल उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का स्वागत करती हैं.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुआ-भतीजे की जोड़ी काफी चर्चित रही थी, पर फिलहाल बुआ अपने भतीजे से बेहद खफा लग रही हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए काफी तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो को इंडी गंठबंधन में लाने के लिए पूरा जोर लगाया था. अखिलेश यादव ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तक तैयार कर लिया था. हालांकि, मायावती ने सोमवार को स्पष्ट तौर पर कह दिया कि उनकी पार्टी इस बार का लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.
हमारी सरकार देती थी रोजगार- मायावती
मायावती ने मौजूदा सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोगों को राशन देकर उन्हें गुलाम बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों को रोजगार देती थी. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर काम करती थी. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल धर्म और संप्रदाय के आधार पर राजनीति हो रही है, जो देश के सिद्धांत के अनुसार उचित नहीं है. मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सपा प्रमुख ने पहले बसपा मुखिया के खिलाफ बोला और अब सपा अध्यक्ष ने गिरगिट की तरह रंग बदला है. इससे पार्टी के लोगों को सावधान रहना है.’
मायावती को मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण
बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा खुलासा भी किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें भी निमंत्रण मिला है. मायावती ने कहा, ‘मुझे इसका निमंत्रण मिला है, लेकिन फिलहाल अयोध्या नहीं जा रही हूं. अभी जाने पर कोई फैसला भी नहीं किया है. मैं पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त हूं. अयोध्या के कार्यक्रम का स्वागत है. बाबरी मस्जिद को लेकर अगर कोई कार्यक्रम होगा तो उसका भी हम स्वागत करते हैं. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.’