(www.arya-tv.com) समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम एंव रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की आज जयंती है. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं तो वहीं लखनऊ में आज पूरा यादव परिवार एकसाथ नजर आएगा. इस दौरान पार्टी में दफ्तर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव एकसाथ दिखाई देंगे.
इस मौके पर सपा नेता शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि जब लोग टूटकर समय के सांचे में ढल रहे थे तब उन्होंने जनता के लिए वक्त के ढांचे को ही बदल दिया. शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा- ‘जब लोग टूट कर समय के सांचे में ढल रहे थे, आप करोड़ों जन के लिए वक्त के ढांचे को बदल रहे थे. हम सबके आदर्श और अभिभावक ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मा. मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि! संकल्प न्याय का कायम है, हम सब का अभिमान मुलायम है.’
जब लोग टूट कर समय के सांचे में ढल रहे थे, आप करोड़ों जन के लिए वक्त के ढांचे को बदल रहे थेसीएम योगी ने भी दी श्रद्धांजलि
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने लिखा- पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती पर नमन किया और लिखा- ‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन’।