नई दिल्ली। मौलाना साद की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दिल्ली में वह कहां छिपा है किसी को भी नहीं पता। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है। यूपी के शामली में 6 लोगों से पूछताछ हुई है। 16 मोबाइल नंबर खंगाले गए हैं। ये नंबर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को 11 खातों की जांच से मिले हैं। यह वही अकाउंट हैं जो मौलाना साद के परिवार वाले हैंडल कर रहे थे।
इसमें मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद सईद, मोहम्मद इलियास, शामिल हैं। ये तीनों साद के बेटे हैं जो कि पूरे फंडिंग को संभाल रहे थे। मौलाना साद दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच को कई दस्तावेज सौंप चुका है। मौलाना साद कहीं न कहीं कोशिश कर रहा है यह दिखाने की कि वह जांच एजेंसियों के साथ कॉपरेट कर रहा है।