मथुरा में खतरे के निशान के करीब यमुना, जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

# ## UP

मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है. मंगलवार शाम 6 बजे मथुरा के प्रयाग घाट पर यमुना का जलस्तर 165.99 मीटर रिकॉर्ड किया गया.

यह जलस्तर चेतावनी स्तर 165.20 मीटर से 79 सेंटीमीटर ऊपर और खतरे के निशान 166 मीटर से महज 01 सेंटीमीटर नीचे है. फिलहाल बाढ़ जैसे हालातों को देखथे हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. वहीं लोगों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

कुछ घंटों से लगातार बढ़ रहा है यमुना का जलस्तर

यमुना के जलस्तर में पिछले कुछ घंटों से लगातार इजाफा हो रहा है. दोपहर 1 बजे जहां जलस्तर 165.93 मीटर था, वहीं 2 बजे यह 165.94 मीटर, 3 और 4 बजे तक 165.95 मीटर और 5 बजे 165.97 मीटर हो गया. अब शाम 6 बजे तक यह बढ़कर 165.99 मीटर तक पहुंच गया है. यह तेजी से बढ़ोतरी प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए चिंता का सबब बन गई है.

जलस्तर खतरे की सीमा के बेहद करीब पहुंचने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार, एडीएम फाइनेंस व बाढ़ प्रभारी पंकज कुमार वर्मा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में बनाई गई चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है और राहत एवं बचाव कार्य की तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है.

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

स्थानीय प्रशासन ने यमुना किनारे बसे लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें. राहत दलों को चौकियों पर तैनात किया गया है, नावों और बचाव उपकरणों को भी तैयार रखा गया है.

फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अगर जलस्तर में थोड़ी और बढ़ोतरी होती है तो यमुना खतरे का निशान पार कर जाएगी. ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ का संकट गहरा सकता है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.