(www.arya-tv.com) यूपी के मथुरा जनपद के गोवर्धन क्षेत्र में दबंगों के आतंक के भय से एक परिवार ने अपना घर ही नहीं गांव भी छोड़ दिया. परिवार ने घर के बाहर दीवार पर पलायन करने का कारण भी लिखा. पीड़ित परिवार के गांव से पलायन करने के बाद गोवर्धन थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पलायन करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब गोवर्धन पुलिस लीपापोती में जुट गई है. पुलिस के बड़े अधिकारी इंस्पेक्टर के सामने नतमस्तक नजर आ रहे हैं. पुलिस के दरोगा से पीड़ित द्वारा दिए गए रुपए वापस मांगने का ऑडियो भी सामने आया है. बताया गया है कि कार्रवाई के लिए पीड़ित परिवार से इंस्पेक्टर ने 25 हजार और चौकी इंचार्ज ने 45 हजार रुपए लिए थे.
दरअसल, थाना गोवर्धन क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहने वाले हाकिम सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने थाना पुलिस को शिकायत करते हुए तहरीर दी थी कि गांव के रहने वाले दबंग लव, कुश, राकेश, रोहित, राजपाल और पंकज ने 16 जून को उसके घर में घुसकर परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था. जिसका वीडियो भी पीड़ित ने पुलिस को दिया था.
एक महीने में भी नहीं कर पाई पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी
घर में घुसकर की गई मारपीट के कारण हाकिम के परिवार के लोग घायल हो गए. इसकी शिकायत हाकिम ने 16 जून को ही पुलिस से की, लेकिन एक महीने से ज्यादा समय निकल जाने के बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए और वह पीड़ित परिवार को डराने धमकाने लगे.
ऑडियो वायरल होने पर पुलिस की सफाई
पुलिस पीड़ित परिवार के पलायन और पीड़ित और दरोगा के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारी सामने आए और मामले पर सफाई देते हुए सीओ गोवर्धन अलोक सिंह ने बताया कि पुलिस पूर्व में इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जबकि वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि किस तरह दारोगा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पीड़ित से रुपए भी ले चुका है और आरोपियों की रिश्तेदारी में जाकर दबिश देने की बात कह रहा है.