उपचुनाव: नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे

National

रायपुर।(www.arya-tv.com) छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब चुनाव मैदान में खड़े सभी 8 प्रत्याशी अपने पार्टी के लोगों व समर्थकों के साथ जोरशोर से प्रचार अभियान में जुट गए है।

मरवाही उपचुनाव के लिए चुनाव में अब कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें कांग्रेस और भाजपा के अलावा राष्ट्रीय गोंडवाना पार्र्टी, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ  इंडिया, भारतीय ट्रायबल पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।

इस चुनाव में जनता कांग्रेस छग पार्टी की दावेदारी खत्म होने के बाद अब चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होने की संभावना है। देखा जाए तो मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस  का पलड़ा भारी रहेगा और इसके पीछे की बड़ी वजह कांग्रेस सरकार द्वारा मरवाही, गौरेला-पेंड्रा को जिला बनाना तथा यहां किए जा रहे विकास कार्य हो सकते है।

कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा में मरवाही को जिला बनाने का वादा किया था, जिसे सरकार बनने के बाद निभाया। मरवाही के जिला बनने के बाद यहां किए जा रहे विकास कार्यों से जनता में भारी खुशी व्याप्त देखी जा रही है जिसके कारण कांग्रेस का पलड़ा यहां ज्यादा भारी है।

हालांकि भाजपा भी इस चुनाव में जीत दर्ज करने पूरा प्रयास करेगी लेकिन भाजपा के लिए यहां जीतना चुनौती से कम नहीं होगा। देखना होगा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए अपने घोषणा पत्र में मरवाही की जनता से कौन-कौन से वादे करती है ताकि जनता उन वादों पर विश्वास कर भाजपा को जीत दिलाये।