दिव्यांग से रचायी शादी, सास के खाते से उड़ाए एक करोड़

# ## Lucknow

बीबीडी इलाके में दिव्यांग युवक से शादी कर युवती ने सास के खाते से एक करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। विरोध करने पर पति को पीटा और जेवर व अन्य सामान लेकर झांसी चली गई। साइबर सेल में शिकायत पर धमकाया। सास ने बीबीडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

अयोध्या रोड स्थित रॉयल एंक्लेव निवासी वाली 74 वर्षीय मधु जैन का बेटा अमित कुमार (44) दिव्यांग है। उनका आरोप है कि झांसी के अंतिया तालाब निवासी मधु खरे ने अमित को प्रेम जाल में फंसाया। अमित ने मां को बताया तो वह शादी के लिए तैयार हो गई। करीब छह माह पूर्व शादी हुई। आरोप है कि बहू ने जानकारी हासिल कर सास के एक्सिस बैंक खाते से एक करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। अमित ने विरोध किया तो पत्नी ने मारपीट कर प्रताड़ित किया।

इसके बाद मौका देख जेवर व कपड़े लेकर चली गई। सास ने बताया कि ठगी का पता चलने पर उन्होंने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद साइबर सेल ने बहू के कोटक महिंद्रा बैंक समेत अन्य खातों में करीब 52 लाख रुपए होल्ड करा दिए हैं। पीड़िता का आरोप है कि कार्रवाई के बाद बहू लगातार फोन कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकियां दे रही है। सास ने बीबीडी थाने में बहू के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट व धमकी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।