(www.arya-tv.com) लखनऊ की चौक कोतवाली के पीछे रहने वाले बिल्डर मो. रफी को गोलागंज निवासी पूर्व पार्षद नम्मू के भाई कलीम ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। बिल्डर की तरफ से चौक पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
15 दिन में पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी
बिल्डर मो. रफी के मुताबिक चौक स्थित अपने कांप्लेक्स में 24 अगस्त को बैठे थे। इसी दौरान गोलागंज निवासी पूर्व पार्षद नम्मू के भाई कलीम अहमद, शानू और पन्नू आए।
कलीम ने असलहा दिखाते हुए कहा कि हलवासिया कोर्ट में बिल्डिंग बनाकर बहुत कमाया। 50 लाख रुपये हमको दे दो, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।
इसके बाद असलहा लहराते हुए कहा कि 15 दिन में पैसा नहीं मिला तो फिर जवान नहीं गोली बोलेगी। उनके जाते ही पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र के मुताबिक बिल्डर रफी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेनदेन की बात समाने आई है। साक्ष्य के लिए घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।