अपने प्रॉफिट के लिए बच्चों को टूल्स की तरह इस्तेमाल करना बंद करो; फेसबुक को चेतावनी

# ## Technology

(www.arya-tv.com) मेटा बच्चो के लिए इंस्टाग्राम पर नया फीचर लाने वाला है। लेकिन धार्मिक गुरू इस बात से खुश नहीं हैं। इसके लिए 70 धार्मिक गुरुओं ने मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने इस प्लान को पूरी तरह से बंद करने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि बच्चों का दिमाग पूरी तरह से मैच्योर नहीं होता है और सोशल मीडिया गलत तरीके डेटा माइनिंग करके अपने प्रॉफिट के लिए बच्चो को टूल्स की तरह इस्तेमाल करते हैं। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।

इसके पहले इंस्टाग्राम ने बच्चों के लिए नया फीचर फोटो शेयरिंग ऐप को लाने का प्लान कर रही थी। काफी विरोध के बाद सितंबर में फेसबुक को इसे रोकना पड़ा।

यंग यूजर्स की सेफ्टी पर उठ चुके हैं सवाल
कुछ महीनें पहले ही व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हॉगेन द्वारा लीक किए गए एक इंटर्नल रिपोर्ट के बाद इस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा (फेसबुक) पर मानसिक स्वास्थ्य और यंग यूजर्स की सेफ्टी पर कई सवाल उठ चुके हैं। इसके अलावा बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर दिसंबर में एक सीनेट पैनल ने इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी से पूछताछ भी कर चुकी है। इस तरह के रिस्क होने के बावजूद बच्चों के बीच इंस्टाग्राम का प्रचार करने के लिए अमेरिका की सरकार मेटा की जांच भी कर रही है।

कंपनी ने सफाई दी
इस पर मेटा कंपनी ने सफाई दी है, उसके मुताबिक लीक हुए डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कंपनी की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। कंपनी ने इंस्टाग्राम फॉर किड्स फीचर का बचाव करते हुए बताया है कि यह आइडिया यंग यूजर्स को सेफ सर्विस इंटरैक्ट करने के लिए है।
कंपनी ने आगे बताया कि दूसरे सोशल मीडिया साइटों की तरह, इंस्टाग्राम भी 13 साल से कम उम्र के बच्चों को प्लेटफॉर्म में शामिल होने से रोकता है।

बाइबिल, कुरान, पोप फ्रांसिस, और बौद्ध भिक्षु थिच नहत हंह के रिफरेंस का इस्तेमाल करते हुए, धर्म समूहों ने जुकरबर्ग से मुलाकात की और उनसे कहा है कि धर्म हमारे लिए बहुत जरूरी है। इ