(www.arya-tv.com) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को 108 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना का टीका लगाते हुए एक तस्वीर साझा की है। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले की यह तस्वीर साझा करते हुए मंडाविया ने लोगों से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया है। साथ ही देश को सुरक्षित करने में लोगों से मदद की अपील की है।
108 वर्षीय व्यक्ति की तस्वीर साझा करते हुए मांडविया ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक 108 वर्षीय व्यक्ति को टीका लग गया। अगर आपको अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगा है, तो इसे जल्द ही लगवाए और देश की सुरक्षा में मदद करें।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में 66 लाख 09 हजार 113 (66,09,113) कोरोना वैक्सीन की डोज दिए जाने के साथ भारत का टीकाकरण अभियान 141 करोड़ से अधिक हो गया है।