राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान मेनका गांधी बोलीं- वो शेखचिल्ली

# ## UP

(www.arya-tv.com) भारतीय जनता पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर से प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपने भतीजे और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को शेखचिल्ली बताया है. उन्होंने यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस बयान के संदर्भ में दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद 1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में ‘खटाखट’ पैसे आएंगे.

सुल्तानपुर सीट से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने चुनावी लड़ाई और बयानबाजी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा है. मेनका ने राहुल गांधी के ‘खटाखट’ गरीब महिलाओं के खाते में पैसे आने वाले बयान पर उन्हें शेखचिल्ली कह दिया. एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान उन्होंने सवाल पूछा कि आखिर वो इसके लिए पैसा कहां लाएंगे.

राहुल गांधी के खटाखट पर मेनका गांधी का बयान
मेनका गांधी ने खटाखट पैसे देने के बयान पर सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए सवाल पूछा कि- कहां से लाएंगे पैसे..? इसे शेख चिल्ली कहते हैं. शेख चिल्ली वाली बातों में हम नहीं पड़ते हैं. ये वाली बातें शेख चिल्ली हैं.

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी तमाम सभाओं में देश की गरीब महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये देने की वादा करते नजर करते आते हैं. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में भी इसका वादा किया है. राहुल गांधी ने तमाम जनसभाओं में वादा किया है कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वो देश की गरीब महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये यानी हर महीने साढ़े आठ हजार रुपये डालेंगे.

राहुल गांधी कहते हैं कि केंद्र में सरकार बनते ही सबसे पहले ये काम होगा और एक जुलाई से महिलाओं के खाते में खटाखट पैसे आने लगेंगे. उनका ये बयान काफी सुर्खियों में भी रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके इस बयान को लेकर तंज कस चुके हैं.