मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग ने सबसे बड़े अंतर से दर्ज की जीत

Game

तापसी पन्नू के ट्वीट पर भड़कीं कंगना रनौत

(www.arya-tv.com) मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली है. मैनचेस्टर यूनाईटेड (Manchester United) ने नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रहे साउथम्पटन (Southampton) को 9-0 से करारी शिकस्त देकर यह कारनामा किया. इससे 15 महीने पहले ही साउथम्पटन को लीस्टर सिटी के हाथों इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था ।

साउथम्पटन के 19 वर्षीय मिडफील्डर अलेक्सांद्र जांकेविच को 82वें सेकंड में ही बाहर कर दिया गया था. इसके बाद जब साउथम्पटन की टीम छह गोल से पिछड़ रही थी तब 86वें मिनट में जॉन बेडनारेक को भी लाल कार्ड दिखाया गया. मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इसके बाद तीन गोल और किये और प्रीमियर लीग में अपनी सबसे बड़ी जीत की बराबरी की. उसने 1995 में इप्सविच को इसी अंतर से हराया था ।

मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए पहले हाफ में आरोन वान बिसाका, मार्कस रशफोर्ड और एडिसन कवानी ने गोल किए, जबकि बेडनारेक ने आत्मघाती गोल किया. इससे मध्यांतर तक यूनाईटेड 4-0 से आगे था ।