चुनाव के दौरान स्कूल बसें नहीं देने पर फंसेंगे प्रबंधक और प्रधानाचार्य, होगा मुकदमा

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को है और संभागीय परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। बस संचालकों के साथ ही स्कूल प्रबंधतंत्र को नोटिस भेजकर बसों को मतदान के 48 घंटे पहले तय स्थल पर वाहनों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी भी दी गई है कि इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

भेजा गया नोटिस, फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जनपद में पोलिंग पार्टियों को आने-जाने के लिए 1288 बसों और दस फीसद रिजर्व मिलाकर 1417 बसें लगाईं जाएंगी। इसमें स्कूली बसें शामिल हैं। जो बसें स्कूलों में लगी हैं, वहां के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और स्कूल बस संचालक को नोटिस भेजा गया है। साथ ही प्राइवेट तौर पर चलने वाली बसों के संचालकों को भी नोटिस दिया गया है। कहा गया है कि जिन वाहनों की फिटनेस न हो, उसके संचालक तत्काल फिटनेस कराकर प्रमाण पत्र ले लें।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि 17 से 21 फरवरी तक कार्यालय कार्मिकों एवं जिलापूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों के संयुक्त टीम के साथ संभागीय परिवहन कार्यालय में विधानसभा, क्षेत्रवार के बस स्वामियों को लागबुक एवं ईंधन पर्ची का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी वाहन संचालक, स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य निर्देशों का पालन करने में शिथिलता बरतेंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।