- बसेड़ा बिजलीघर में कैशियर के पद पर तैनात था कर्मी
- पांचाल छपार क्षेत्र के बसेड़ा चोकी के पास मारी गई गोली
(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बसेड़ा बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना गुरुवार शाम की है। कर्मचारी ड्यूटी करने के बाद अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने कर्मचारी को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है न ही कोई आरोपी अभी पुलिस के हाथ लगा है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी अंकित (26) पांचाल छपार क्षेत्र के गांव बसेड़ा स्थित बिजलीघर में तैनात था। गुरुवार की शाम वह ड्यूटी के बाद बाइक से बसेड़ा-भोकरहेड़ी मार्ग से होते हुए घर सिकंदरपुर लौट रहा था। जैसे ही वह बसेड़ा चौकी के पास स्थित एक पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा, तभी सड़क किनारे पहले से घात लगाए खड़े दो युवकों ने उस पर गोली चला दी। पीठ में गोली लगते ही अंकित जमीन पर गिर गया, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे। पुलिस को सूचित किया गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। बिजली कर्मी की हत्या की खबर पाकर एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सदर कुलदीप सिंह ने घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।