राजधानी लखनऊ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब विधानसभा के बाहर एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की. घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब विधानसभा के पास लोगों की भीड़ के बीच युवक ने अचानक बोतल से पेट्रोल जैसा पदार्थ निकालकर खुद पर उड़ेल लिया और माचिस जलाने ही वाला था, तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर उसे रोक लिया.
पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से बेहद परेशान है. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के अश्लील वीडियो एक रोहित नाम के व्यक्ति के पास हैं, जिसकी वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है.
युवक ने बताया कि मोहल्ले के लोगों के तानों और बातों से वह इतना परेशान हो चुका है कि उसे तीन बार अपना किराए का मकान बदलना पड़ा. उसने कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली. युवक का कहना है कि उसने अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी, लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन मिला.
युवक ने बताया कि जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर हो गया. असल वजह ये थी कि उसने विधानसभा के बाहर आत्मदाह कर सरकार और प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की. इस घटना की खबर मिलते ही हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा परिसर हमेशा से संवेदनशील इलाका माना जाता है. कई बार परेशान लोग यहां अपनी बात रखने के लिए प्रदर्शन या आत्मदाह जैसी कोशिशें करते हैं. इससे पहले भी बेरोजगारी, मुआवजा या घरेलू विवादों को लेकर लोग इस इलाके में आत्मदाह की कोशिश कर चुके हैं. ऐसे मामलों में आमतौर पर प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई बाद में तेज होती है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसे लोगों की सुनवाई पहले क्यों नहीं हो पाती? फिलहाल पुलिस युवक के लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है वही रोहित नाम के युवक की भी तलाश की जा रही है ताकि सच का पता लगाया जा सके .