(www.arya-tv.com) उत्तराखंड में दंबगों के हौसले कितने बुलदं है, इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है। एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें एक दबंग होटल में घुसकर एक कर्मचारी पर बंदूक तानता दिखाई दे रहा है। इसके बाद किसी तरह कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई और पुलिस से इसकी शिकायत की।
होटल कर्मचारी पर तान दी बंदूक
मामला ऋषिकेश के श्यामपुर का है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब होटल के किचन में करीब पांच कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी एक शख्स वहां दाखिल हुआ और एक शख्स से बहस करने के बाद बंदूक निकालकर कर हमला करने की धमकी देने लगा लेकिन उसकी सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
धमकाने के बाद चला गया शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दंबग ने शख्स पर बंदूक तानी तो एक ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन जब दबंग नहीं माना तो वह चाकू लेकर पहुंच गया। इसके बाद क्या हुआ, वीडियो में नहीं है लेकिन बताया गया कि शख्स ने फायरिंग नहीं की थी।अब होटल मालिक ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है और कहा है कि अगर उसके साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो इसके बंदूक लेकर धमकी देने वाला शख्स की जिम्मेदार होगा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे होटल मालिक की तरफ पुलिस को सौंप दिया गया है।वहीं पुलिस ने इस मामले पर कहा है कि होटल मालिक की तरफ से उनके पास शिकायत आई है। सीसीटीवी फूटेज भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस मामले में FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।