शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी की तरह हुए राजी! तीसरी मंजिल पर पहुंचे और ऐन व

# ##

आपने सुपर स्टार शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी की फिल्म बाजीगर देखी होगी. कुछ ऐसी ही घटना गुजरात के एक गांव में घटी है. दरअसल, सूरत के वारछा इलाके में एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी के साथ जीवन लीला समाप्त करने के समझौते के तहत एक इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. हालांकि, सोहम गोहिल नामक व्यक्ति आखिरी क्षण में पीछे हट गया, जिससे लड़की अकेले ही कूद गई. गिरने के बाद लड़की की बहन उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने पाया कि वह छह सप्ताह की गर्भवती थी. वराछा पुलिस ने गोहिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता की बहन की ओर दर्ज एफआईआर के अनुसार गोहिल और पीड़िता की मुलाकात एक साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. दोनों सूरत में अलग-अलग कढ़ाई इकाइयों में काम करते थे. दोस्ती होने के बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए. कुछ दिन पहले पीड़िता को पता चला कि गोहिल की सगाई किसी और लड़की से हो गई है. जब उसने विरोध किया तो गोहिल पिछले शुक्रवार को उस कढ़ाई इकाई में गया जहां पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी.

जीवन लीला कर ली समाप्त
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच गोहिल की सगाई को लेकर तीखी बहस हुई. सुबह करीब 10.30 बजे दोनों पास की एक इमारत की तीसरी मंजिल पर गए. पीड़िता ने दरवाजा बंद कर दिया था, इसलिए उसकी बहन ने एक पड़ोसी को बुलाया जिसने दरवाजा खोला. बहन के पहुंचने से पहले ही पीड़िता कूद चुकी थी.