एक ही तरह के गाने गा रही थी, इसलिए बंद किया ‘डांस नंबर’ गाना: सिंगर ममता शर्मा

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने की सिंगर ममता शर्मा ने ‘डांस नंबर’ गाना बंद करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘फेविकोल से’, टिंकू जिया जैसे कई सुपरहिट डांस नंबर गाने वालीं ममता ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि वे एक ही तरह के गाने गा रही थीं। उन्होंने बताया कि मैं लगभग 5 से 10 सालों तक टाइपकास्ट कर रही थी। उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ अलग भी कर सकती हूं। गायक भी टाइपकास्ट हो सकते हैं। यदि आपने मेलो ट्रैक दिए हैं, तो आपको हमेशा वैसे ही गाने मिलेंगे। डांस नंबर गाने वाली गायिका की छवि से बचने के लिए ममता ने हिंदी फिल्मों में ऐसे गाने गाना बंद कर दिया है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करने के लिए ममता एक रोमांटिक ट्रैक ‘यार दुआ’ लेकर आई हैं।